इलाज के लिए राजस्थान से ही नहीं बल्कि यूपी, एमपी राज्यों से भी आ रहे है मरीज
28 हजार से अधिक मरीजों को अब तक दे चुके हैं सफल इलाज
सवाई माधोपुर जिले में एक मात्र सुविधा का केंद्र राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर, जहां रीढ़ की हड्डी, कमर दर्द,जोड़ों का दर्द, कूल्हों का दर्द, लखवा जैसी अनेक बीमारियों का इलाज डॉ. गणपत द्वारा किया जाता हैं। सवाई माधोपुर के ग्राम खिलचीपुर निवासी फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गणपत लाल वर्मा जो की पैशे से एक बेहतरीन फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर है, जिन्हें कई अवॉर्ड अब तक मिल चुके है।
निरन्तर प्रयास से इन्होंने अनगिनत ऐसे मरीजों को अपने पैरों पर चला दिया जो कि खड़े भी नहीं हो पाते थे। इनकी लगन और परिश्रम से आज इनका नाम पूरे जिले में ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी जाना जाता है । यह अपने इस काम से लोगों का दिल ही नहीं जीत रहे, बल्कि एक भरोसा पैदा कर रहे है। बाहर से आने वाले सभी मरीजों को स्नहे पूर्वक रखते है वह घर जाकर भी परामर्श देते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:-
डॉ. गणपत लाल वर्मा
+91 7891650872
यह भी पढ़ें :- फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गणपत दे रहे हैं मरीजों को बेहतरीन इलाज