कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आज शनिवार को शासन सचिवालय के मंत्रालय भवन स्थित अपने कक्ष में पूजा-अर्चना के साथ कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृषकों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलवाया जाएगा।
किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए कृषक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर तक के पात्र किसानों तक पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत तथा विशिष्टजन उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को कार्यभार ग्रहण की बधाई दी।
यह भी पढ़ें :-
#Breaking #Jaipur “कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने किया कार्यभार ग्रहण”