सवाई माधोपुर के बहतेड़ निवासी एवं शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में सह-आचार्य व उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नईम को राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा विभाग (ग्रुप 4) शासन सचिवालय जयपुर में संयुक्त सचिव बनाया गया है। डॉ. नईम ने इस विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके संयुक्त सचिव बनने पर महाविद्यालय के स्टाफ एवं क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर उन्हें मुबारकबाद देने का दौर जारी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से लोग उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।
डॉ. मोहम्मद नईम को प्रदेश भर में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाना जाता है। साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी उनके योगदान को समय समय पर सराहा गया है।