सवाई माधोपुर: जिला प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन गुरूवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रणथंभौर सर्किल पर सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घ*टनाओं को रोकने एवं यात्रियों की सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने एवं वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने की बात कहीं। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा में सेवा दे रहें स्वयंसेवकों को टी शर्ट एवं केप वितरित की। इस दौरान युवा स्वयंसेवक रजत भारद्वाज, हैड कांस्टेबल मीठालाल मीणा, अनुसूइया शर्मा नेहरू युवा केंद्र के गजेंद्र मीणा मनोज महावर, नरेंद्र प्रजापत, सोराम, पम्मी शर्मा आदि मौजूद रहे।