झालावाड़: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। झालावाड़ जिले में आज शाम को हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। झालावाड़ में करीब एक घंटे तक बारिश का दौर जारी रहा। शाम 4 बजे के आस पास अचानक मौसम में बदलाव हुआ और कुछ देर हल्की बारिश होना शुरू हो गई। इसके बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई।
झालावाड़ शहर में सुबह से शाम 4 बजे तक 27 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिले के अकलेरा में 49, असनावर में 9, रायपुर में 36, डग में 71, बकानी में 60, गंगाधर में 37, खानपुर में 54, झालरापाटन में 49, पचपहाड़ में 16, मनोहरथाना में 69, पिड़ावा में 30 एमएम, सुनेल में 18 एमएम बारिश हुई है। आज सुबह से ही मौसम में बदलाव नजर आ रहा था।
कुछ देर हल्की धूप निकली, लेकिन इसके बाद करीब 10 बजे फिर से बारिश शुरू हो गई। जो करीब 45 मिनट तक हुई। इसके बाद दिन भर मौसम में बदलाव होते रहे और शाम करीब 4 बजे फिर से मौसम में बदलाव हुआ और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते सड़कों पर पानी बहने लगा।