चोरी छिपे बजरी परिवहन करते आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला डीएसटी टीम का बड़ा एक्शन, प्रतिबं*धित अ*वैध बजरी खनन के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, चोरी छिपे बजरी परिवहन करते करीब आधा दर्जन से भी अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, वहीं पुलिस द्वारा करीब 3 से 4 लोगों को भी गिर*फ्तार करने सूचना, टीम ने करौली स्टेट हाइवे -123 बानीपुरा बालाजी के समीप आधी रात की कार्रवाई, पुलिस की कार्रवाई से बजरी माफि*याओं में मचा हड़कंप, कुछ आरोपी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भागे, सूचना पर तहसीलदार और थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में डीएसटी इंचार्ज अमर सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई।