डीएसटी और बौंली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सवाई माधोपुर जिला स्पेशल टीम एवं बौंली थाना पुलिस ने अवैध शराब के तस्कर रामहरेश पुत्र राधेश्याम मीणा निवासी गंभीरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।
smuggler
सवाई माधोपुर जिले में अवैध शराब तस्करी को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला स्पेशल टीम एवं बौंली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बेचते हुए रामहरेश पुत्र राधेश्याम मीणा निवासी गंभीरा को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के अलग-अलग 360 नग व नगद राशि 4 हजार 400 रूपए जब्त किए है। बौंली थाना एएसआई भरत लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएसटी सवाई माधोपुर ने सूचना दी थी कि देवली गांव में अवैध शराब बेची जा रही है।
सूचना मिलने के बाद वह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचे तो देखा कि आरोपी रामकेश शराब बेच रहा था। वहीं दो-तीन लोग वहां शराब खरीद रहे थे। पुलिस को आता देख खरीददार व्यक्ति मौके से भाग गए। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसके पास पुख्ता दस्तावेज नहीं मिले। ऐसे में उसके पास मौजूद 16 कार्टन चैक किए गए। जिसमें किंगफिशर बियर की 24 बोतल, ट्यूबर्ग बियर की 48 बोतल, बुलेट की 48 बोतल, बियर की 48 कैन, 144 पव्वे देशी शराब, 48 पव्वे देसी शराब जप्त की गई।