सवाई माधोपुर एसीबी मामले में DTO पून्याराम मीणा सहित 10 कर्मचारी निलंबित
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर एसीबी मामले को लेकर परिवहन विभाग की चेयरमैन शुभ्रा सिंह व एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने दिखाई सख्ती, सवाई माधोपुर के DTO ऑफिस में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर गिरी गाज, एसीबी मामले में DTO पून्याराम मीणा सहित 10 कर्मचारी निलंबित, जांच और विभागीय रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्रवाई, पूर्व में कार्यरत DTO दशरथ गुना और रजनीश को भी किया गया निलंबित।