सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार शाम से ही बारिश का दौर जारी है। यहां कभी रूक रूक कर तो कभी तेज बारिश हो रही है। बारिश का यह दौर शनिवार देर रात तक जारी रहा। जिसके चलते सवाई माधोपुर के नदी नाले उफान पर है। जिससे रणथंभौर स्थित शेरपुर गांव में घरों व दुकानों में पानी भर गया। आलम ये है कि रात से ही निचले इलाके जलमग्न हो गए और कई घरों और दुकानों में पानी भर गया।
स्थानीय निवासी आरिश ने बताया की रणथंभौर के जंगल में हो रही बारिश से शेरपुर स्थित झरेटी पर भी पानी ओवरफ्लो हो गया। जिससे तेज पानी आने से घरों और दुकानों में पानी घुस गया। इतना ही नहीं भारी नुकसान भी हुआ है। सवाई माधोपुर तहसील में रविवार सुबह आठ बजे तक 69 एमएम दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ घंटों में फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।