कोटा: कोटा के रामगंजमंडी में मजदूरों से भरा डंपर पलटने से हा*दसा हो गया। इस हा*दसे में 25 से अधिक मजदूर घायल हो गए है। 10 मजदूरों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें झालावाड़ रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार यह हा*दसा खान कुंभकोट से 2 किमी दूर पीपलिया रोड पर आज मंगलवार सुबह करीब 10 बजे हुआ है। डंपर में सवार मजदूरों ने बताया कि हर रोज की तरह खान कुंभकोट गांव में डंपर आया था। सभी मजदूर करीब 25 किलोमीटर दूर मोदी माइंस में काम करने के लिए जा रहे थे।
ऐसे में करीब डंपर में 25 मजदूर बैठ गए। करीब 2 किलोमीटर दूर जाने के बाद ही डंपर पलट गया। ड्राइवर तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था। गाड़ी पलटने पर अफरा तफरी मच गई। किसी के पैर, हाथ और सिर में चोट आई तो कोई रोड पर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने एंबुलेंस को सूचना दी। हा*दसे में सभी मजदूर घायल हो गए।
जिनको रामगंजमंडी हॉस्पिटल पहुंचाया गया।हॉस्पिटल में गम्भीर रूप से घायल छोटू, अमित, प्रह्लाद, धर्मराज सुरेश, पंकज, ओमप्रकाश, भेरूलाल, दिनेश और पवन के पैर, हाथ और हेड इंजरी होने पर झालावाड़ रेफर किया गया है। वहीं, बाकी मजदूरों के मामूली चोट आने पर उपचार के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
घायल मजदूरों ने आरोप लगाया कि डंपर का ड्राइवर अशोक बीमार था। उसने डंपर मालिक बालचंद कोला को बीमार होने की जानकारी देकर जाने से मना भी किया था। उसके बावजूद मालिक ने जबरदस्ती ड्राइवर को डंपर लेकर भेज दिया। घटना के बाद मौके पर क्रेन बुलाकर डंपर को सीधा करवाया गया।