सवाई माधोपुर: जिले में 13 मार्च को होली एवं 14 मार्च को धूलण्डी का त्यौहार मनाया जाएगा। जिसके तहत होली एवं धूलण्डी के त्यौहार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला मजिस्ट्रेट शुभम चौधरी ने होली एवं धूलण्डी के त्यौहार के अवसर पर समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के साथ क्षेत्र की सम्पूर्ण गतिविधियों पर पूर्ण सतर्कता एवं निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना पर सतर्क रहते हुए जिला मजिस्ट्रेट को तत्काल सूचित करेंगे।