नई दिल्ली: भारत में चुनाव प्रक्रिया को और बेहतर करने के लिए चुनाव आयोग ने तीन नए कदम उठाए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉक्टर सुखबीर सिंह संधू और डॉक्टर विवेक जोशी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत चुनाव आयोग मतदाता सूची सही करने के लिए भारत के रजिस्ट्रार जनरल से इलेक्ट्रॉनिक रूप से मृ*त्यु पंजीकरण का डेटा इकट्ठा करेगा।
इससे वोटरों का पंजीकरण करने वाले अधिकारियों को उन वोटरों के बारे में सही समय पर जानकारी मिल पाएगी, जिनका निधन हो चुका है। मतदाता सूचना पर्ची को मतदाताओं के लिए सरल बनाया जाएगा। इसमें उनका सीरियल नंबर अधिक प्रमुखता से छपा होगा।
इसमें शब्दों का आकार बड़ा रहेगा जिससे मतदान केंद्र और अन्य जरूरी जानकारी आसानी से मिल जाए। मतदाताओं का सत्यापन और पंजीकरण अभियान के दौरान बीएलओ को फोटो पहचान पत्र जारी किए जाएंगे, ताकि वो घर-घर जाकर पूरे अधिकार के साथ काम कर सकें और मतदाता भी सहज रहें।