चुनाव आयोग आज यानी तीन जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। चुनाव आयोग की ये कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:30 बजे होने। कल यानी चार जून को भारत के लोकसभा आम चुनावों के नतीजे आने वाले हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये संभवत: पहली बार है, जब चुनाव पूरे होने के बाद आयोग ऐसी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है।
इससे पहले 2019 तक लोकसभा चुनावों में हर चरण के बाद डिप्टी चुनाव आयुक्त मीडिया ब्रीफिंग किया करते थे। मगर बाद में ये ब्रीफिंग होनी बंद हो गई। चुनाव आयोग की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस उन एग्जिट पोल्स के बाद हो रही है, जिनमें बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के जीतने का अनुमान लगाया गया है।
विपक्ष ने इन एग्ज़िट पोल्स को गलत बताया है और इंडिया गठबंधन के 295 सीटें जीतने की उम्मीद जताई है। विपक्ष के कई नेता चार जून को मतगणना के दौरान अपने कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंट्स से चौकन्ना रहने की बातें कह चुके हैं।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)