मलारना डूंगर क्षेत्र में करीब 36 घंटे से बिजली गुल रहने की समस्या से परेशान ग्रामीणों की शिकायत पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दानिश अबरार ने बिजली निगम के अधिकारियों से 72 घंटे में बिजली सप्लाई सुचारू करने की मांग की है। मांग पूूरी नहीं होने पर उन्होंने ग्रामीणों को साथ लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों ने अबरार को बताया कि क्षेत्र में करीब 36 घंटे से बिजली गुल है। बिजली गुल होने से उन्हें गर्मी व उमस के साथ पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में वे निगम के अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक क्षेत्र में बिजली सप्लाई को सुचारू नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से बिजली की लाइन का मेंटीनेंस नहीं होने से जगह – जगह बिजली के तार झूूल रहे है। ऐसे में हल्के से हवा के झोंके में तार आपस में टकराने से लाइन में फाल्ट आने के कारण आए दिन बिजली गुल हो जाती है। उन्होंने निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि संबंधित ठेकेदार से मिलकर अधिकारियों ने कागजों में मेंटीनेंस का कार्य दर्शा कर लाइन मेंटीनेंस के नाम पर स्वीकृत राशि से अपनी जेबें भर ली।
ग्रामीणों की शिकायत पर अबरार ने निगम के लाइनमेन को मौके पर बुलाकर जानकारी ली। इस पर लाइनमेन ने स्वयं को असहाय बताते हुए बिजली लाइन का वर्षो से मेंटीनेंस नहीं होने के कारण बार-बार लाइन में फाल्ट आने की समस्या बताई।