प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत आज सोमवार को ग्राम पंचायत अनियाला में ग्राम पंचायत सरपंच वार्ड पंच एवं ग्रामवासियों द्वारा नवसृजित ग्राम पंचायत हेतु आवंटित भूमि खसरा नंबर 405 और 406 रकबा 0.40 हैक्टेयर पर अतिक्रमण होने का मामला संज्ञान में लाया गया।
इस पर शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर योगेश कुमार डागुर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्वयं की अध्यक्षता मे शिविर में ही पुलिस एवं प्रशासन का संयुक्त दल गठित कर अतिक्रमण चिन्हित कर अतिक्रमी से समझाइश कर अतिक्रमण हटवाया एवं मौके पर सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अनियाला को नव सृजित ग्राम पंचायत भूमि का कब्जा संभलाया गया।
मौके पर उपस्थित सरपंच, वार्ड पंच एवं आम जनता के चेहरे खिले नजर आये उनके द्वारा खुशी जाहिर करते हुए कहा अब नवसृजित ग्राम पंचायत भवन बनने की राह आसान हो गई।