10 दिन बाद भी मलारना डूंगर पुलिस थाने को नहीं मिला नया मुखिया
10 दिन बाद भी मलारना डूंगर पुलिस थाने को नहीं मिला नया मुखिया, तत्कालीन एसएचओ दिग्विजय सिंह के तबादले के बाद नए मुखिया का इंतजार, एएसआई के 4 में से 3 पद रिक्त, एक एएसआई ने संभाल रखा है मुखिया का काम, थाने में आधा दर्जन पद स्वीकृत, लेकिन तीन पद चल रहे खाली, पुलिस थाने में ड्यूटी ऑफिसर और नफरी की कमी से बनी है समस्या।