रीट परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने भोपाल अजमेर भोपाल के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन भोपाल से 26 सितम्बर को तथा अजमेर से 27 सितम्बर को 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का किराया लगेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09824 भोपाल से अजमेर 26 सितम्बर को भोपाल से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करके, बीना से 2:35 बजे, अशोकनगर से 4:02 बजे, गुना से 4:40 बजे, रूठियाई से शाम 5:10 बजे, छबड़ा गुगोर से 6:10 बजे, अटरू से 6:40 बजे, बारां से 7:02 बजे प्रस्थान करके, कोटा में रात्रि 8:00 बजे आकर, 8:30 बजे कोटा से प्रस्थान करके, बूंदी से 9:17 बजे, मांडलगढ़ से रात्रि 10:30 बजे, चंदेरिया से 11:55 बजे, भीलवाड़ा से मध्यरात्रि में 00:45 बजे प्रस्थान करके अजमेर मध्यरात्रि में 3:15 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09823 अजमेर से भोपाल दिनांक 27 सितम्बर को अजमेर से प्रातः 5:55 बजे प्रस्थान करके, भीलवाड़ा से 8 बजे, चंदेरिया से 9:55 बजे, मांडलगढ़ से 10:34 बजे, बूंदी से 11:32 बजे प्रस्थान करके, कोटा में 12:45 बजे आकर दोपहर 1:05 बजे कोटा से प्रस्थान करके बारां से 2:02 बजे, अटरू से 2:27 बजे, छबड़ा गुगोर से दोपहर 3:05 बजे, रुठियाई से 4:05 बजे, गुना से 4:35 बजे अशोकनगर से 5:12 बजे, बीना से 6:35 बजे प्रस्थान करके भोपाल रात्रि 9:30 बजे पहुंचेगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 15 कोच के अलावा शयनयान श्रेणी के 5 कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे।