माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाऐं गुरूवार, 5 मार्च 2020 से प्रारम्भ होने जा रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए केन्द्राधीक्षकरों एवं पेपर कॉर्डिनेटरों की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 25 फरवरी को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आमुखीकरण में केन्द्राधीक्षक एवं पेपर कार्डिनेटर्स उपस्थित रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2020 के प्रश्न पत्रों के पैकिट्स का वितरण 2 मार्च 2020 को सुबह 8 बजे से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन से किया जाएगा। प्रश्न पत्र प्राप्ति के लिए जिले के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए नियुक्त सभी केन्द्राधीक्षक अपनी उपस्थिति आवश्यक रूप से 2 मार्च 2020 को सुबह 8 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में देंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिन परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र निकट के थानों में रखे गये है उन केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक किसी भी स्थिति में मुख्यालय का परित्याग नहीं करेंगे। आदेश की पालना नहीं करने वाले केन्द्राधीक्षकों के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।