जयपुर: अ*वैध एवं नकली श*राब के उत्पादन, भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ आबकारी अधिकारी कार्यालय की टीम ने जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर शहर देविका तोमर ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अ*वैध एवं नकली श*राब के निर्माण, भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पेट्रोलिंग ऑफिसर्स किशन सिंह, रामचन्द्र एवं ममता शार्दुल के नेतृत्व में जयपुर शहर के आबकारी थानों में कुल 51 अभियोग दर्ज कर 90 व्यक्तियों को गिर*फ्तार किया गया। इसके अलवर 2830 प*व्वे देशी एवं अंग्रेजी श*राब, 101 लीटर ह*कड़ श*राब, 72 बोतलें अन्य राज्यों की श*राब व बी*यर सहित 06 वाहनों को जप्त किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान करीब 1000 लीटर वा*श एवं 6 भट्टियां भी नष्ट की गई है। अभियान के दौरान भविष्य में भी अ*वैध श*राब निर्माण एवं परिवहन में लिप्त सं*दिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु विशेष रेड गश्त एवं नाकाबंदी की जाएगी।