खंडार में तड़पते मरीजों को लेकर इलाज के लिए भटकते रहे परिजन
खंडार में तड़पते मरीजों को लेकर इलाज के लिए भटकते रहे परिजन, मामले को लेकर बालेर पीएचसी में मरीजों और डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता के बीच हुई कहासुनी, जानकारी के अनुसार डॉ. पुष्पेंद्र गुप्ता ने मरीजों का इलाज करने से किया इंकार, डॉ. पुष्पेंद्र ने कहा, “मेरे पास ना कंपाउंडर है और ना ही दवाइयां”, सभी मरीज काफी देर से अस्पताल खुलने का कर रहे थे इंतजार, डॉ. गुप्ता के सामने समय पर पीएचसी खोलने की बात बोलना मरीजों का पड़ा भारी, गुस्साएं डॉ. गुप्ता ने एमएलए से शिकायत करने के लिए कहा मरीजों को, ग्रामीणों ने बताया पीएचसी पर आए दिन देखने को मिलते है हाई वोल्टेज ड्रामा, सीएमएचओ धर्मराज मीना ने कहा, मामले में की जा रही है जांच, दोषियों के खिलाफ करेंगे कार्रवाई