मलारना डूंगर ब्लॉक द्वारा सेवानिवृत्त विदाई समारोह मलारना चौड़ गोविन्द देव मन्दिर पर सम्पन्न हुआ। चिकित्साधिकारी प्रभारी सुरेश चन्द्र शर्मा राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय खिरनी से गत 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने पर तथा अतिरिक्त निदेशक भरतपुर सुशील कुमार पाराशर की सेवानिवृत्त 31 जनवरी को होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विशिष्ट अतिथि ओमशंकर शर्मा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भरतपुर, चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी शर्मा रहे।
मंच संचालन डॉ. विजय शंकर गौतम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. कृष्णावतार शर्मा, डॉ. केशव प्रसाद, डॉ. शिवचरन पोसवाल, डॉ. आशा मीना, डॉ. लक्ष्मीकान्त शर्मा, डॉ. परमसुख शर्मा, डॉ. महेश गुप्ता कम्पाउंडर बनवारीलाल मीना, कम्पाउंडर मोतीलाल माली, कम्पाउंडर चन्द्र शेखर शर्मा, कम्पाउंडर सैयद शाहिद अली, नर्स मधु शर्मा, कमलेश कुमार जैमिनी परिचारक सहित सभी कार्मिक उपस्थित रहे।