चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. अंकिता शर्मा का पी.जी. में सलेक्शन हो जाने के पर भव्य विदाई दी गई। डाॅ. अंकिता गत 16 माह से चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के पद पर कार्यरत थी।
पब्लिक हैल्थ मैनेजर विनोद शर्मा ने बताया कि संस्था के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्प माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनको बधाई एवं विदाई दी गई एवं संस्था की तरफ से त्रिनेत्र गणेश जी की तस्वीर उपहार स्वरूप प्रदान की।
इस अवसर पर डाॅ. अंकिता ने सभी को धन्यवाद दिया एवं आाभार जताया, साथ ही अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर हैल्थ मैनेजर ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने संस्था पर ओपीडी सेवाओं को बेहतर करने के लिए अथक प्रयास किया जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं।
इस अवसर पर डाॅ. आर. के. शर्मा, डाॅ. अश्विनी शर्मा, डाॅ. रेखा शर्मा, मनोज मीना, जितेन्द्र साहू, कुसुम कवंर, बबीता, महेन्द्र साहू एवं वेद प्रकाश शर्मा सहित अन्य स्टाॅफ मौजूद रहे।