हाइटेंशन लाइट की च*पेट में आने से किसान की मौ*त
सवाई माधोपुर: हाइटेंशन लाइट की च*पेट में आने से किसान की हुई मौ*त, मृ*तक काडू गुर्जर निवासी पारसीपुरा की हुई मौ*त, सूचना मिलने पर कार्यवाहक थाना इंचार्ज नंदराम सिंह गुर्जर स्टाफ सहित पहुंचे मौके पर, बिजली निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े ग्रामीण, कर्मचारियों के मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त, उपखंड मुख्यालय पहुंचकर स्टेट हाइवे 123 को किया जाम, मृ*तक के परिवार को नियमानुसार मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग, हालांकि पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है समजाइश में।