कामां क्षेत्र के किसान बिजली समस्या से जूझ रहे हैं और लगातार दिन में बिजली सिंचाई के लिए देने की मांग कर रहे हैं रविवार को बौलखेड़ा गांव सहित आसपास के किसानों ने बिजली समस्या को लेकर बौलखेड़ा जीएसएस पर प्रदर्शन किया जिसके बाद ग्रामीणों ने कामां पहाड़ी मार्ग पर जाम लगाकर अवरुद्ध कर दिया। किसानों का कहना है कि सर्दी के मौसम में किसानों को मिलने वाली बिजली दिन की बजाय रात्रि में दी जा रही है जहां सिंचाई करने में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है किसानों को बिजली दिन में दी जाए।
जिससे वह अपनी फसल की अच्छे से सिंचाई कर सकें। किसानों की दिन में बिजली की मांग का समाधान ना होने पर रविवार को बौलखेड़ा के जीएसएस पर पहुंच गए जहां किसानों ने जमकर जीएसएस पर प्रदर्शन किया जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने कामां पहाड़ी मार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया और मार्ग के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना मिलते ही कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए और किसानों की समस्या को सुनने के बाद विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा एवं कनिष्ठ अभियंता आफताब अंसारी को मौके पर बुलाया गया। पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की गई वही विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने निगम के नियमों का हवाला देते हुए अवगत कराया कि किसानों को दी जाने वाली बिजली नियम के तहत दिन और रात में अलग अलग फीडर में दी जा रही है दिन में बिजली दिया जाना एक साथ संभव नहीं हो सकता विद्युत लोड़ बढ़ने के साथ-साथ विद्युत तंत्र फेल हो जाएगा। जिसके बाद थानाधिकारी रामकिशन यादव ने किसानों को आश्वासन देकर जाम को खुलवाया जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।