किसान आंदोलन ने रोके ट्रेनों के पहिए
किसान आंदोलन ने रोके ट्रेनों के पहिए, अंबाला मंडल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात हुआ प्रभावित, रेलवे ने 3 ट्रेनों को किया डायवर्ट, 12414 जम्मूतवी-अजमेर आज परिवर्तित मार्ग वाया-लुधियाना-गिल-जाखल, दिल्ली होकर होगी परिवर्तित, 12413 अजमेर-जम्मूतवी आज परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-गिल-लुधियाना होकर होगी संचालित, 12414, जम्मूतवी-अजमेर 19 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-गिल-जाखल होकर होगी संचालित।