Saturday , 30 November 2024

किसान गोष्ठियों से दे कृषि नवाचारों की जानकारी : जिला कलेक्टर

डीएलएमसी की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैठक में विभाग की प्रक्रियाधीन योजनाओें जैसे पाइपलाइन, फार्मपौण्ड, तारबन्दी, कृषि यंत्र, फसल बीमा एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि की समीक्षा करते हुए उन्हें वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवंटित किए गए लक्ष्यों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आत्मा योजनान्तर्गत जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, जैविक व नवाचार आदि गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले योग्य, पात्र किसानों का व्हाटस ग्रुप बनाने एवं प्रत्येक प्रगतिशील किसान का उससे सम्बन्धित गतिविधि का शॉर्ट विडियों बनाकर सोशल मिडिया पर प्रचार-प्रसार के लिए शेयर करने के निर्देश दिए। साथ ही पुरूस्कृत एवं प्रगतिशील कृषकों की सूची ग्राम पंचायत स्तर पर चस्पा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में उद्यानिकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ एफपीओ के माध्यम से अमरूद के प्रसंस्करण पर जोर देने एवं किसानों को मधुमक्खी पालन और नवीन बगीचा स्थापना के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। जिले में संचालित एफपीओ को नाबार्ड, सहकारिता विभाग, कृषि उपज मण्डी, कृषि, आत्मा एवं उद्यान विभागों के संयुक्त तत्वाधान में इसके उपयोगिता के बारे में कृषकों को गोष्ठि का आयोजन कर प्रेरित करे। बैठक मे संयुक्त निदेशक कृषि रामराज मीना, आत्मा परियोजना निदेशक अमर सिंह, उप निदेशक उद्यान चन्द्र प्रकाश बडाया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।

 

Farmers should give information about agricultural innovations through seminars

 

जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की समीक्षा करें: जिला कलेक्टर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सवाई माधोपुर की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए सबंधित सहायक, अधिशाषी, अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल योजनाओं पर जारी किए गए जल संबंध की दैनिक प्रगति रिपोर्ट, वीडब्ल्यूएससी को हस्तांतरित पेयजल योजनाएं, हर घर जल प्रमाण पत्र, एफएचटीसी बढ़ाने, बकाया वीडब्ल्यूएससी खाते खुलवाने, बकाया विद्युत संबंध, रोड रिपेयरिग, जमीन अलॉटमेंट के अभाव में लंबित पेयजल योजना, पूर्ण योजनाओं के संचालक व संधारण को लेकर फील्ड अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले में 70 से 100 प्रतिशत एफएचटीसी वाली योजनाओं को शीघ्रता पूर्ण करने के निर्देश दिए। सभी 67 गांवो जिनमें शत-प्रतिशत एफएचटीसी जारी की जा चुकी है को प्रमाणित केटेगरी में लाने, प्रशिक्षित व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करवाने, जल जीवन मिशन की पूर्ण योजनाओं जिन पर जल वितरित किया जा रहा है उनकी ग्राम स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति को पेयजल योजनाओ को संधारित करने हेतु आईएसए द्वारा प्रेरित, प्रयास करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सवाई सवाई माधोपुर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सवाई माधोपुर के अधीक्षण अभियंता, परियोजना वृत के अधीक्षण अभियंता व फील्ड के अधिषासी, सहायक/अभियंता/डब्ल्यूएसएसओ/डीपीएमयू, आईएसए स्टाफ, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता, शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !