कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर की जा रही रबी की फसल की खरीद में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। जिला कलेक्टर ने कहा है कि खरीद केन्द्र पर छाया, पानी, तुलाई तथा खरीदे गए अनाज को सुरक्षित रखवाने की व्यवस्था हो। रजिस्ट्रेशन में किसानों को परेशानी नहीं हो। अतिरिक्त चार्ज वाले पटवार मंडलों के किसानों से अंडरटेकिंग के आधार पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
किसानों को गत रबी की गिरदावरी रिपोर्ट की नकल तहसील से प्राप्त करने में असुविधा नहीं होनी चाहिए। सभी व्यवस्थाएं दुरस्त एवं माकूल हो, ताकि किसान को समर्थन मूल्य पर फसल बेचने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।