जयपुर: जयपुर में एक महिला छात्र नेता का अ*श्लील वीडियो बनाकर ब्लै*कमेल करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घर पर मिलने आने के दौरान कार्यकर्ता ने कैमरा लगा दिया था। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की ध*मकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की। जिस पर महिला ने मोतीडूंगरी थाने में कार्यकर्ता सहित दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसआई कविता कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि 25 साल की महिला छात्र नेता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
दर्ज शिकायत में बताया है कि पिछले करीब 3 साल से आरोपी कार्यकर्ता उसके लिए काम कर रहा है। जो सोशल मीडिया अकाउंट चलाता था। पीड़िता के मोबाइल की एप्पल आईडी और पासवर्ड भी उसके ही पास थे। ज्यादातर समय मोबाइल भी कार्यकर्ता के पास ही रहता था। इसका फायदा उठाकर धो*खे से ओटीपी लेकर अपने मोबाइल में एक्सेस ले लिया। एप्पल आईडी और पासवर्ड होने के कारण वॉट्सऐप अकाउंट भी अपने मोबाइल में खोलकर व्यक्तिगत चेट परिजनों-रिश्तेदारों को भेजकर गोपनीयता भंग करने लगा।
इस बारे में पूछने पर आरोपी कार्यकर्ता ने भविष्य बर्बाद करने की ध*मकी देकर ब्लै*कमेल करना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप है कि कार्यकर्ता ने उसके घर में हिडन कैमरा लगा दिया। मंगेतर के मिलने आने पर हमारे वीडियो बना लिए। 6 दिसम्बर को सुबह करीब 9:30 बजे आरोपी कार्यकर्ता व अपने दोस्त के साथ उसके घर आया। आरोपी कार्यकर्ता ने अपने मोबाइल में उसका अ*श्लील वीडियो दिखाया। मेरे विरो*धियों को वीडियो भेजकर भविष्य बर्बाद करने की ध*मकी देने लगे।
वीडियो डिलीट करने की बोलने पर 10 लाख रुपए देने को कहा। भविष्य बर्बाद करने व वीडियो वायरल की ध*मकी देकर ब्लै*कमेल किया गया। इसके बाद मोतीडूंगरी थाने में पीड़ित महिला छात्र नेता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी एसआई कविता का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।