सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार सोमवार को पंचायत समिति सभागार खंडार में 5-5 महिलाओं का फील्ड टेस्ट किट का प्रशिक्षण वरिष्ठ रसायनज्ञ व जिला सलाहकार द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के सभी प्रतिभागियों को जल संरक्षण, जल संचयन व जल बचाने के तरीकों के बारे में जिला सलाहकार द्वारा विस्तार जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर जिले की 473 गांवों का एफ.टी.के. प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है। शेष का माह जून, 2024 में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में वरिष्ठ रसायनज्ञ द्वारा पीने के पानी की जल गुणवत्ता के बारे में फील्ड टेस्ट किट के डेमोन्सट्रशन करके सभी प्रतिभागियों को समझाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ए.एन.एम., आशा, हेल्थ वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित विज्ञान विषय के अध्यापकों ने भाग लिया।