मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बीबीसी संवाददाता विष्णुकांत तिवारी के अनुसार ये क्रैश दोपहर के समय हुआ है। घटना शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र के सुनारी चौकी क्षेत्र के पास की है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार ये विमान दो सीट वाला मिराज 2000 था।
बताया जा रहा है कि हा*दसे में दोनों पायलटों को चोटें आई हैं और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस पर भारतीय वायु सेना ने बयान में कहा है कि तकनीकी खामियों के कारण मिराज 2000 शिवपुरी ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। इस घटना की जांच के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।