नई दिल्ली: फिल्म ‘लापता लेडीज’ 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है। इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में ‘लापता लेडीज’ शॉर्टलिस्ट नहीं हुई है। ‘लापता लेडीज’ फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में भारत की आधिकारिक एंट्री थी। इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी के लिए अन्य 15 फिल्मों को शॉटलिस्ट किया गया है।
वहीं यूनाइटेड किंगडम (यूके) की तरफ से ‘इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ कैटेगरी में ऑस्कर पाने के लिए रेस में दौड़ रही हिंदी फिल्म ‘संतोष’, टॉप 15 में जगह बना चुकी है। ब्रिटिश इंडियन फिल्ममेकर संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’ ऑस्कर की फाइनल शॉर्टलिस्ट में आ गई है। यह फिल्म यूके, इंडिया, जर्मनी और फ्रांस के बीच एक इंटरनेशनल को-प्रोडक्शन है। फिल्म की एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा रही हैं। फरहान अख्तर की फिल्म ‘रॉक ऑन’ (2008) के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
किन फ़िल्मों को चुना गया है:
- ब्राजील- आई एम स्टिल हेयर
- कनाडा- यूनिवर्सल लैंग्वेज
- चेक गणराज्य- वेव्स
- डेनमार्क- द गर्ल विद द नीडल
- फ्रांस- एमिलिया पेरेज़
- जर्मनी- द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग
- आइसलैंड- टच
- ब्रिटेन- संतोष