राजस्थान बजट की बड़ी बातें, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की अनेक घोषणाएं
भजनलाल सरकार का पहला लेखानुदान विधानसभा में हुआ पेश, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने किया वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखानुदान पेश, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की घोषणा, राजस्थान बजट की बड़ी बातें, निवेशकों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के साथ जिलों में आदर्श रजिस्ट्रेशन केंद्र स्थापित होंगे, जोधपुर के खेजडली में अमृता देवी विश्नोई देशी प्लांट केंद्र बनेगा, माइनिंग एमनेस्टी योजना में ओवरलोडिंग में कंपाउंड राशि में 96% तक छूट दी जाएगी, बकाया वैट के मामलों के लिए 31 जुलाई तक के लिए एमनेस्टी योजना चलाएंगे, चीनी और गुड़ पर मंडी शुल्क को किया समाप्त,, 70 हजार नई भर्तियां होगी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1 हजार से बढ़ाकर 1150 रुपए करने की घोषणा।