नई दिल्ली: संसद (Parliament) का मानसून सत्र (Monsoon Session) सोमवार से शुरू हो चुका है। आज मंगलवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आम बजट (Union Budget) पेश करेंगी। सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आर्थिक सर्वे 2023-24 पेश किया था। संसद में कैबिनेट मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो चुका है।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और अमित शाह (Amit Shah) भी संसद भवन पहुंच गए हैं। इससे पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति भवन में अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात कर उन्हें बजट की कॉपी दी है। उन्होंने राष्ट्रपति (Draupadi Murmu) से बजट पेश करने की मंजूरी ली, जिसके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें दही-चीनी खिलाई।