जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज शनिवार को सुबह चलती कार में आग लगने की घटना सामने आई है। चलती कार में आचनक आग लग गई। जिसके बाद युवक ने ब्रेक लगाए और बाहर छलांग लगाकर अपनी जा*न बचाई। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार युवक पोलो खेलने घोड़ा फॉर्म पर जा रहा था। कालवाड़ थाना पुलिस की सूचना पर फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
आग लगने से कार पूरी तरह जलकर कबाड़ में बदल गई है। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना मान रही है। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि हा*दसे में जोधपुर निवासी देवराज सिंह की लग्जरी कार बुरी तरह जल गई। आज शनिवार की सुबह वह कार से कालवाड़ से पोलो खेलने के लिए घोड़ा फॉर्म जाने के लिए निकले थे। जानकारी के अनुसार सुबह गजाधरपुरा सीवरेज प्लांट के पास अचानक चलती कार में आग लग गई।
आग की लपटों को उठते देखकर चालक देवराज ने तुरंत ब्रेक लगाए और कार को रोककर बाहर की ओर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। इस दौरान देखते ही देखते कर में भीषण आग लग गई। वहीं मौके पर लोगों और वाहनों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।