रणथंभौर रोड़ रामसिंहपुरा स्थित शिल्पग्राम के पास युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग
सवाई माधोपुर के रणथंभौर रोड़ रामसिंहपुरा स्थित शिल्पग्राम के समीप चाय की दुकान पर गत मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बदमाश एक युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। युवक को चार गोली लगी है। सुचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सकों ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया।
घायल का जयपुर में इलाज जारी है। मिली जानकरी के अनुसार आतिफ रामसिंहपुरा स्थित शिल्पग्राम के पास एक चाय की दुकान पर अपने दो दोस्तों के साथ चाय पीने गया था। इस दौरान कुछ युवक चाय की दुकान पर पिस्टल लेकर आए, जिन्हें देखकर आतिफ वहां से भागने लगा।
लेकिन बदमाशों ने आतिफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासी चकचैनपुरा पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायर करना शुरू कर दी, फायर करने के बदमाश मौके से भाग गए। आतिफ को चार गोली लगी है। पीठ के नीचे दो, पेट में एक गोली एवं एक गोली सीधे हाथ में लगी है। आतिफ को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में पहुंचाया गया।
जहां से चिकित्सको ने गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। फायरिंग की सूचना मिलने पर सीओ सिटी राजवीर सिंह और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर गोली मारने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें:- “रणथंभौर में शिल्पग्राम के पास हुई फायरिंग, फायरिंग में युवक को लगी 3 गोली”
रणथंभौर में शिल्पग्राम के पास हुई फायरिंग, फायरिंग में युवक को लगी 3 गोली
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार