जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण का मतदान है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होना है।18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होंगे। आज पहले चरण के मतदान में राज्य की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमें 16 सीटें कश्मीर एकन 8 सीटें जम्मू की हैं। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के लगभग 10 साल बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को रद्द करते हुए जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा हटा दिया गया था और दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था। इन चुनावों में नेशनल कॉन्फ़्रेंस और कांग्रेस साथ आए हैं और दोनों राजनीतिक दल राज्य की सभी 90 सीटों पर साझा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बीजेपी और पीडीपी अकेले इस चुनावी मैदान में हैं। लोकसभा सांसद इंजीनियर रशीद की पार्टी अवामी इत्तिहाद ने प्रति*बंधित संगठन जमात ए इस्लामी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। वोटिंग के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।