राजस्थान में मानूसन की धमाकेदारी एंट्री हो चुकी है। करीब आधे राजस्थान में बारिश ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब बाकि के जिलों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी हैं। राजस्थान में आज दस से भी ज्यादा जिलों में तेज बारिश के अलर्ट है। आधे से ज्यादा राजस्थान में सवेरे से ही बादलों का डेरा है। कुछ जिलों में देर रात भी बारिश का दौर चला है। राजस्थान के नागौर जिले में भी देर रात बारिश का दौर चला है। बारिश के दौरान ऐसा मामला सामने आया है जो आज तक नहीं आया। दरअसल नागौर जिले के मेड़ता सिटी क्षेत्र में भी तेज बारिश हुई देर रात तक। मेड़ता सिटी इलाके में हुई इस बारिश के बाद जब आज सवेरे लोग जागे तो हैरान रह गए। पता चला कि सवेरे सवेरे सड़कों पर मछलियां दौड़ रही हैं।
करीब दो फीट तक लंबी ये मछलियां बारिश के पानी में संघर्ष करती नजर आई। नजारा मेड़ता के रेन गांव का बताया जा रहा है। गांव के नजदीक ही एक कच्चा तालाब है जहां पर मछलियां बड़ी संख्या में है। पता चला कि पूरी रात इलाके में बारिश हुई तो इस दौरान तालाब पर चादर चल गई। चादर चलने के बाद भी जल स्तर लगातार बढ़ता चला गया। उसके बाद जो नजारा लोगों ने देखा हैरान रह गए। तालाब का पानी गांव की सड़कों पर आ गया और इस दौरान उसके साथ बहकर मछलियां भी आ गई। उसके बाद गांव के युवा मछलियों को सुरक्षित दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने में जुट गए।