नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के हवाले से बताया कि दिल्ली में बुधवार शाम को और रात में बहुत हल्की बारिश की संभावना के साथ बादल छाए रह सकते हैं। आईएमडी ने वीडियो जारी कर बताया कि आज पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी घना कोहरा छाया रह सकता है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने असम, मेघालय, नगालैंड और मणिपुर में भी घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि पश्चिम विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 15 और 16 जनवरी को बारिश होने की संभावना है।