कोटा: शादियों के सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बल्लभ बाड़ी स्थित शॉप से अलग-अलग ब्रांड का 703 किलो तेल-घी सीज किया है। जिसे मार्केट रेट से कम भाव में बेचा जा रहा था। टीम ने मौके से 2 सैंपल भी लिए है। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण सक्सेना ने बताया कि विभाग की टीम ने बल्लभबाड़ी इलाके में एक तेल, घी विक्रेता की शॉप का निरीक्षण किया। यहां विभिन्न ब्रांड के घी व तेल का बेचान किया जा रहा था। जो कि बाजार भाव से कम भाव में था। मौके पर 35 टिन में (प्रत्येक में 15 किलो) कुल 525 किलो घी हाड़ौती फ्रेश, 12 टिन रिफाइंड पामोलीन कुकिंग मीडियम देवश्री, मंगलश्री (प्रत्येक में 15 किलो) कुल 180 को सीज किया।
घी के पैक पर श्री साईं फूड प्रोडक्ट जींद हरियाणा का पता अंकित था। रिफाइंड पामोलीन कुकिंग मीडियम पर त्रिदेव इंटरप्राइजेज देलूंदा मेन रोड तालेड़ा बूंदी का पता अंकित था। मौके से जांच के लिए 2 सेंपल लिए है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान अधिकारी संदीप अग्रवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रवीर सिंह जादोन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोजी लाल कुम्भकार शामिल रहे।