
सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज की फुटबॉल टीम रही उपविजेता
कोटा के श्रीनाथपुरम स्टेडियम में चल रही कोटा विश्विद्यालय कोटा की अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर पीजी कॉलेज की टीम उपविजेता रही। महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. शाहिद ज़ैदी ने बताया की टीम ने अपने लीग मैच में जैन दिवाकर कॉलेज कोटा और सेमीफाइनल में एमएनआईटी कॉलेज कोटा की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। बुधवार को फाइनल मुकाबले में गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कोटा की टीम के साथ शानदार मैच खेलते हुए हार का सामना करते हुए संतुष्ट होना पड़ा।

उपविजेता होकर पहली बार ट्रॉफी के साथ महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. गोपाल सिंह एवं संकाय सदस्यों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस अवसर पर संकाय सदस्य प्रो. एसपी नापित, प्रो. डी आर मीना, प्रो.आर पी राजोरा, प्रो. हरिचरण मीना, प्रो. हनुमान प्रसाद मीना, कैलाश शर्मा, मीठा लाल मीणा, लखपत मीना, धर्मेन्द्र मीना, शैतानमल जाट और खिलाड़ी उपस्थित रहे।