कामां क्षेत्र में लगातार विद्युत कटौती और फॉल्ट की समस्या से लोग जूझ रहे हैं लेकिन इसकी मुख्य समस्या विद्युत चोरी है। जिसका निदान करने के लिए विद्युत विभाग अधिकारियों ने सतर्कता दल का गठन किया है। जिससे विद्युत चोरों के विरुद्ध कार्यवाही कर बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को पूरी बिजली मिल सके। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा ने बताया कि इन दिनों फसल में सिंचाई करने का कार्य चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत डिम्मा लगाकर ग्रामीण विद्युत चोरी जा रही है।
जिस कारण विद्युत तंत्र को ओवरलोड करते हैं जिससे कई गुना लोड बढ़ने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो जाती है। विद्युत चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सतर्कता दल का गठन किया गया है जो गांव गांव में जाकर विद्युत चोरों को चिन्हित कर रहा है जिनके वीसीआर भरने के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिससे बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।