नई दिल्ली: पहले से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद की एक अदालत ने अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में 14 साल जेल की सजा सुनाई है और दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अकाउंटिबिलिटी कोर्ट ने इसी मामले में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को सात साल जेल की स*जा सुनाई है और पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
कोर्ट ने सरकार को अल-कादिर ट्रस्ट को नियंत्रण में लेने के आदेश भी दिए हैं। अदालत ने जब यह सजा सुनाई तब इमरान खान, उनकी पत्नी और पीटीआई के अन्य नेता अदालत में मौजूद थे। इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ 19 करोड़ पाउंड या अल-कादिर ट्रस्ट का मामला 450 कनाल (56 एकड़) से अधिक जमीन के दान से जुड़ा हुआ है, जो निजी हाउसिंग सोसाइटी बहरिया टाउन की ओर से अल-कादिर विश्वविद्यालय को दी गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी अल-कादिर विश्वविद्यालय के ट्रस्टियों में से हैं।