जिला कलेक्टर ने निर्धारित अन्तराल पर वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की फिर अपील की है। जिले में आज शुक्रवार को जाँचे गए 264 कोरोना सैंपल में से 260 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं चार सैंपल पॉजिटिव निकले है। वर्तमान में जिले में 5 एक्टिव कोरोना केस हो गए हैं, सभी एक्टिव रोगी होम आइसोलेशन में रहते हुए चिकित्सा विभाग की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ कर रहा है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि चार पॉजिटिव आना सभी के लिए अलार्मिंग है।
उन्होंने सभी से अपील की है कि 18 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्ति कोविड-19 टीके की दोनों डोज निर्धारित समय पर लगवा ले। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का लगातार पालन कर जन अनुशासन बनाए रखें जिससे कोरोना संक्रमण की पूर्ण रोकथाम हो। उन्होंने पंचायत राज चुनाव के दौरान विशेष रूप से पूर्ण सावधानी बरतते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की भी अपील की है।