राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर सवाई माधोपुर पर अब फिजियोथेरेपी के साथ-साथ होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध है। राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर जयपुर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया ने बताया की उनके द्वारा रविवार 5 फरवरी 2023 को एक दिवसीय नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन आलनपुर रोड़ स्थित राधास्वामी फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर सवाई माधोपुर पर किया जा रहा है।
शिविर में होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा किडनी में गांठ (PCKD), पथरी (Kidney stone and Gall bladder Stone), पाइल्स, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, गेहूं से एलर्जी (Wheat Allergy), एलर्जी (धूल मिट्टी, मौसम परिवर्तन), डायबिटीज, थायराइड प्रोस्टेट(BPH), माइग्रेन, पुरुषों से संबंधित रोग, महिलाओं से संबंधित रोग, त्वचा से संबंधित रोग एवं अन्य सभी बीमारियों का नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा।
डॉ. सुमित ने जिले वासियों से अपील की है आप भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले। डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है। डॉ. सुमित रविवार 5 फरवरी 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर सवाई माधोपुर पर अपनी सेवाएं देंगे।
अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए संपर्क करें 9602059872 पर संपर्क कर सकते हैं।