चाइल्ड लाइन इण्डिया फाउंडेशन के निर्देशानुसार सवाईमाधोपुर चाइल्डलाइन द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का आगाज किया गया। इस दौरान नवदीप पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश सोनी रहे वहीँ समारोह के विशिष्ट अतिथि बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक गंगवाल एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य फतेह सिंह गुर्जर रहे।
चाइल्ड लाइन के परियोजना निदेशक अरविन्द चौहान ने चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 के बारे में बच्चों को जानकारी दी। और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश सोनी ने बाल संरक्षण एवं उनके अधिकारो के बारे में बताया। सहायक निदेश अशोक गंगवाल ने बाल विवाह एवं बाल हिंसा के बारे में बताते हएु कहा कि यदि ऐसी कोई जानकारी किसी को मिले तो तुरन्त चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर उसकी जानकारी दें। सीडब्ल्यूसी सदस्य फतेह सिंह गुर्जर ने बच्चों को एक दूसरे की मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा मुसीबत में हो, गुमशुदा हो या फिर उसके साथ किसी तरह की हिंसा हो तो चाइल्डलाइन की मदद लेनी चाहिए। कार्यक्रम में बच्चो को बाल संरक्षण एवं उनके अधिकारों तथा चाइल्डलाइन के पम्पलेट भी वितरित किये गये। रंगोली प्रतियोगिता में शामिल हुई सभी बालिकाओं को शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान चाइल्डलाइन की ओर से लवली जैन, रामलखन मीणा, धर्मराज गुर्जर, जीतरात मीणा, उपस्थि रहे।