आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर सवाई माधोपुर के फार्मासिस्ट द्वारा सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर में मरीजों को फल वितरण किया गया।
इस अवसर पर डीसीओ विनय विजय, डीसीओ प्रियंका ,फार्मासिस्ट अनिल कुमार गर्ग ,खेमचंद मथुरिया, उमेश खंगार, नरेंद्र शर्मा ,मूलचंद मीणा ,उषा बरगोत्या, देवेश जैन, वेद प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।