Saturday , 5 October 2024

गंगापुर सिटी थाना पुलिस की कार्रवाई, अपहृत प्रॉपर्टी डीलर को महज 5 घंटे में किया दस्तयाब 

गंगापुर सिटी थाने पर गत शनिवार को शाम करीब 5 बजे एक प्रॉपर्टी डीलर को अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर उठा ले जाने का मामला आया था। अपहरण पर छोड़ने की एवज में आरोपियों द्वारा 5 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई थी। गंगापुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत प्रॉपर्टी डीलर को महज 5 घंटे में दस्तयाब कर लिया है। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

 

 

इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने खुलासा करते हुए बताया कि कस्बा गंगापुर सिटी से गत शनिवार को शाम करीब 5:00 बजे प्रोपर्टी डीलर आनन्द प्रकाश गुप्ता का अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर ले जाने व रविवार को सुबह प्रोपर्टी डीलर को छोड़ने की एवज में 5 लाख रूपये की फिरौती मांगने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी सुरेश खींची, पुलिस उप अधीक्षक वृत गंगापुर सिटी मुनेश कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी गंगापुर सिटी करण सिंह राठौड के नेतृत्व मे गंगापुर सिटी पुलिस द्वारा अपहृत प्रोपर्टी डीलर को महज 5 घंटे में दस्तयाब कर सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया है।

 

 

घटना का विवरण:- गत रविवार को अनिल कुमार गुप्ता पुत्र बूचाराम गुप्ता निवासी सिन्धी कॉलोनी गंगापुर सिटी ने रिपोर्ट पेश की थी, कि मेरे भाई आनन्द प्रकाश गुप्ता का दिंनाक 29/01/2022 को सांय 5.00 बजे अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया है तथा दिनांक 30/01/2022 को सुबह मेरे भाई के मित्र हिम्मत सिंह गुर्जर से फोन पर आनन्द प्रकाश को छोड़ने की एवज में 5 लाख रूपये की फिरौती मांग रहे है। जिस पर थाना गंगापुर सिटी पर मुकदमा दर्ज किया गया।

 

 

Gangapur City Police successfully find out kidnap property dealer in just 5 hours

 

 

इस तरह किया दस्तयाब :- गंगापुर सिटी थाने पर पर फिरौती मांगने वाले व्यक्ति की सूचना मिलते ही सर्किल गंगापुर सिटी के जाप्ते को अलर्ट किया गया। थानाधिकारी गंगापुर सिटी के नेतृत्व में फिरौती मांगने वाले अज्ञात मुलजिमान व अपहृत की दस्तयाबी हेतु योजना बनाकर व अपहृत प्रोपर्टी डीलर आनन्द प्रकाश के दोस्त हिम्मत सिंह गुर्जर (जिसके मोबाईल पर 5 लाख रूपये की फिरौती मांगी जा रही थी) से पूछताछ कर व सायबर एक्सपर्ट अजीत मोगा से सम्पर्क कर अलग – अलग टीमें बनाकर रवाना की गई।

 

 

 

गंगापुर सिटी से निकलने वाले विभिन्न रास्तों जयपुर बाईपास , सवाई माधोपुर रोड़, उदेई कलां चौराहा, डिबस्या तिराहा, हिण्डौन ओबर ब्रिज तिराहा, खानपुर बडौदा तिराहा, दूध की डेयरी तिराहा, ताजपुर रोड़, रेल्वे स्टेशन आदि स्थानों पर नाकाबन्दी करवाई गई। थाना गंगापुर सिटी से अलग-अलग टीमें गठित कर सरगर्मी से तलाश की गई तथा संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। सीमावर्ती जिलों में भी नाकाबन्दी करवाई गई। तभी आनन्द प्रकाश गुप्ता का अपहरण कर फिरौती करने वाले अज्ञात मुलजिमान पुलिस नाकाबंदी व दबिशों के दबाव में आकर अपहृत आनन्द प्रकाश गुप्ता को वजीरपुर से महावीर जी के बीच रोड़ पर छोड़ कर भाग गए।

 

 

ये रहे पुलिस टीम में शामिल:- पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान करण सिंह राठौड़ पुलिस निरीक्षक, शिवचरण शर्मा उप निरीक्षक, जब्बार शाह सहायक उप निरीक्षक, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक, हेमन्त कुमार हेड कांस्टेबल, जबर सिंह हेड कांस्टेबल, राजमल कांस्टेबल, टीकाराम कांस्टेबल, रिंकू तिवाडी कांस्टेबल, कैलाश चन्द कांस्टेबल, जयवीर सिंह कांस्टेबल, अशोक कांस्टेबल, ब्रहम सिंह कांस्टेबल, विजेन्द्र कांस्टेबल, ऋषिकेश कांस्टेबल, विश्वनाथ प्रताप कांस्टेबल, गजेन्द्र कांस्टेबल, सतीश कांस्टेबल, मनोज कांस्टेबल, नवल किशोर कांस्टेबल, शहरदीन कांस्टेबल, सुरेश चन्द कांस्टेबल, लखमी चन्द कांस्टेबल, राजेश खन्ना हेड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़, विजय सिंह कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ एवं सत्यभान कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Sawai Madhopur Dr. Madhu Mukul honored with Lal Bahadur Shastri Memorial Award

डॉ. मधु मुकुल लाल बहादुर शास्त्री स्मृति सम्मान से हुए सम्मानित

सवाई माधोपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी …

30 kg plastic bags fine of Rs 7700 sawai madhopur news 2 oct 24

30 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त, वसूला 7700 का जुर्माना

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए करीब 30 किलो …

Congress celebrated Mahatma Gandhi Jayanti in sawai madhopur

कांग्रेस ने मनाई महात्मा गांधी जयंती

सवाई माधोपुर: जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर द्वारा इन्द्रा कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता …

Three fast food restaurants sealed in sawai madhopur

तीन फास्टफूड रेस्टोरेंट सील

सवाई माधोपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा दल ने आज मंगलवार को गंगापुर …

Centenary voters honored on International Day of Older Persons in sawai madhopur

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर शतायु मतदाताओं का किया सम्मान

सवाई माधोपुर: अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !