गरीब घर के चिराग ने जिले में किया उजाला
12वीं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम हुआ जारी, गंगापुर के रेखराम मीना ने किया जिले का नाम रोशन, रेखराम मीना ने अर्जित किए 96.80% अंक, कुहू इंटरनेशनल उमावि का छात्र है रेखराम मीना, रेखराम मीना की माता है सरकारी सेवा में, संस्था प्रधान हेमन्त शर्मा ने दी छात्र को बधाई, विद्यालय परिसर में आतिशबाजी कर मनाया जश्न।