शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में लैंगिक मानदण्डों और लैंगिक समानता पर चर्चा करने के लिये युनिसेफ एवं बार्क ट्रस्ट जयपुर के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य, डाॅ. गोपाल सिंह ने लिंग आधारित भेद-भाव और रूढ़िवादिता को दूर करने के लिए सभी स्वयं सेवकों को प्रेरित किया।
कार्यशाला में निसार अहमद, बार्क (जयपुर) ने स्वयं सेवकों के साथ लैंगिक मानदण्डों और लैंगिक समानता पर चर्चा करते हुए वर्तमान समय में महिलाओं की समाज में स्थिति पर प्रकाश डाला। श्याम सिकोईडिकोन ने बच्चों के अधिकार एवं उनसे सम्बन्धित विभिन्न कानूनों के प्रति स्वयं सेवकों को जागरूक किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. मनमोहन शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शकिल अहमद एवं प्रो. परीक्षित हाड़ा उपस्थित रहें।