मीणा समाज के विद्वान पंच पटेलों, युवा साथियों, राजनेताओं, अधिकारियों, छात्र, किसानों को समाज की जाजम पर आगामी 20 नवंबर को सामाजिक कुरीतियों को समाज से जड़ समेत उखाड़ने के लिए जागरूकता लाने के लिए मीणा समाज चौरासी की महासभा पढाणा सवाई माधोपुर में खेड़ापति हनुमान मंदिर पर आयोजित कि जाएगी।
डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना अध्यक्ष मीना समाज सताईस्या ने बताया की चौरासी महापंचायत में करौली, मंडावरा चौधरी, जीरोता चौधरी, अठाईस्या बामनवास, दौसा और टोंक के पंच पटेलों सहित सवाई माधोपुर एवं करौली के पंच बौद्धिक वर्ग मंथन करेगा, जिससे समाज को पश्चिमी संस्कृति के समाजिक प्रदुषण से बचाकर विशिष्ट जनजाति संस्कृति का संरक्षण करने का आह्वान किया जाएगा।
इस कड़ी में पूर्व में आयोजित सताईस्या की सभा के निर्णय का चारों जिलों की चौरासी द्वारा अनुमोदन भी कराया जाएगा। जिसमें टीका प्रथा बंद, पेट पहरावणी, सगाई में ग्यारह मेहमान और विदाई के समय पाटे पर ग्यारह सौ रुपए देने को समाजिक मान्यता दी जावे। पढाणा के पंचों ने कोडयाई, बड़ागांव, लालसोट, बौर खेड़ा बौंली, जस्टाना, गालंद, सूंदरपूर, मलारना चौड़, भाड़ौती, ग़ंभीरा, कुंडली, भारजा, जड़ावता, मैनपुरा में समाजिक मान्यता देने का प्रावधान किया जावे।